II भजन II
तेरा पल पल बीता जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय।
तेरा पल पल बीता जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
शिव शिव तुम हृदय से बोलो,
मन मंदिर का परदा खोलो।
शिव शिव तुम हृदय से बोलो,
मन मंदिर का परदा खोलो।
अवसर खाली ना जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय॥
तेरा पल पल बीता जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
यह दुनिया पंछी का मेला,
समझो उड़ जाना है अकेला।
यह दुनिया पंछी का मेला,
समझो उड़ जाना है अकेला।
तेरा तन यह साथ न जाय,
मुख से जप ले नमः शिवाय॥
तेरा पल पल बीता जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
मुसाफिरी जब पूरी होगी,
चलने की मजबूरी होगी।
मुसाफिरी जब पूरी होगी,
चलने की मजबूरी होगी।
तेरा बिगड़ा प्राण रह जाये,
मुख से जप ले नमः शिवाय॥
तेरा पल पल बीता जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
शिव पूजन में मस्त बने जा
भक्ति सुधा रस पान पिए जा।
शिव पूजन में मस्त बने जा
भक्ति सुधा रस पान पिए जा।
दर्शन विश्वनाथ के पाय,
मुख से जप ले नमः शिवाय॥
तेरा पल पल बीता जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय
तेरा पल पल बीता जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
तेरा पल पल बीता जाए मुख से जप ले नमः शिवाय ~ Tera Pal Pal Beeta Jaye Bhajan पीडीएफ हिंदी में प्राप्त करें
यह भी पढ़ें
- सुंदरकांड दोहा 1-10 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 1-10 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 11-20 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 11-20 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 21-30 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 21-30 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 31-40 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 31-40 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 41-50 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 41-50 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 51-60 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 51-60 in Hindi
- सुंदरकाण्ड के 60 दोहे – SUNDERKAND KE DOHE