II भजन II
आ…
ज़माने में कहाँ
टूटी हुई तस्वीर बनती है
तेरे दरबार में
बिगड़ी हुई तक़दीर बनती है
तारीफ़ तेरी निकली है दिल से
आई है लव पे बन के कव्वाली
शिर्डी वाले साईं बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
शिर्डी वाले साईं बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
लब पे दुआएं, आँखों में आँसू
दिल में उम्मीदें और झोली खाली
शिर्डी वाले साईं बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
दर पे सवाली आया है दर पे सवाली
बाबा, शिर्डी वाले साईं बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
ओ… ओ… ओ…
ओ मेरे साईं देवा
तेरे सब नाम लेवा
ओ मेरे साईं देवा
तेरे सब नाम लेवा
जुदा इन्सान सारे सभी तुझको हैं प्यारे
सुने फ़रियाद सबकी
तुझे है याद सबकी
बड़ा या कोई छोटा, नहीं मायूस लौटा
अमीरों का सहारा
गरीबों का गुजरा
तेरी रहमत का किस्सा बयाँ
अकबर करे क्या
दो दिन की दुनिया
दुनिया है गुलशन
सब फूल कांटे
तू सबका माली
शिर्डी वाले साईं बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
खुदा की शान तुझमें
दिखे भगवान तुझमें
खुदा की शान तुझमें
दिखे भगवान तुझमें
तुझे सब मानते हैं, तेरा घर हैं
चल आते हैं दौड़े
जो खुश किस्मत है थोड़े
ये हर राही की मंजिल
ये हर कश्ती का साहिल
जिसे सबने निकाला उसे तूने संभाला
जिसे सबने निकाला उसे तूने संभाला
तू बिछड़ों को मिलाये बुझे दीपक जलाये
तू बिछड़ों को मिलाये बुझे दीपक जलाये
तू बिछड़ों को मिलाये बुझे दीपक जलाये
ये गम की रातें, रातें ये काली
इनको बना दे ईद और दिवाली
शिर्डी वाले साईं बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
लब पे दुआएं, आँखों में आँसू
दिल में उम्मीदें और झोली खाली
शिर्डी वाले साईं बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
शिर्डी वाले साईं बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
शिर्डी वाले साईं बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
शिर्डी वाले साईं बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
Shirdi Wale Sai Baba | शिर्डी वाले साईं बाबा Bhajan पीडीएफ हिंदी में प्राप्त करें
यह भी पढ़ें
- सुंदरकांड दोहा 1-10 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 1-10 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 11-20 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 11-20 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 21-30 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 21-30 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 31-40 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 31-40 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 41-50 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 41-50 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 51-60 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 51-60 in Hindi
- सुंदरकाण्ड के 60 दोहे – SUNDERKAND KE DOHE