II भजन II
जय सियाराम, बोलो जय सियाराम
जय सियाराम, बोलो जय सियाराम
जय सियाराम, बोलो जय सियाराम
जय सियाराम, बोलो जय सियाराम
राम के दुलारे
माता जानकी के प्यारे,
तुम्हे नमन हजारो बार है ।
जय बोलो बजरंग बलि की
आज मंगलवार है ॥
जय बोलो बजरंग बलि की
आज मंगलवार है ॥
मंगल को जन्मे मंगल मूर्ति
हनुमत मंगलकारी है ।
महा विशाला अति विकराला
हनुमान बलधारी है ।
पवन बेग से उड़ने वाले
मनुष तेज रफ्तार है ।
जय बोलो बजरंग बलि की
आज मंगलवार है ॥
जय बोलो बजरंग बलि की
आज मंगलवार है ॥
जय सियाराम, बोलो जय सियाराम
जय सियाराम, बोलो जय सियाराम
जय सियाराम, बोलो जय सियाराम
जय सियाराम, बोलो जय सियाराम
सिया के सेवक दास राम के
सारी अवध के प्यारे हैं ।
दीन हीन साधू संतो के
रक्षक है रखवारे हैं ।
त्रेता युग से इस कलयुग तक
त्रेता युग से इस कलयुग तक
हो रही जय जय कार है ।
जय बोलो बजरंग बलि की
आज मंगलवार है ॥
जय बोलो बजरंग बलि की
आज मंगलवार है ॥
मंगल के दिन क्यों जाता है
मंदिर में हनुमान के ।
शनि देव जी खुश रहिते हैं
लकी उस इंसान से ।
उसके अब अविनाश के ऊपर
उसके अब अविनाश के ऊपर
किरपा की भरमार है ।
जय बोलो बजरंग बलि की
आज मंगलवार है ॥
जय बोलो बजरंग बलि की
आज मंगलवार है ॥
राम के दुलारे
माता जानकी के प्यारे
तुम्हे नमन हजारो बार है ।
जय बोलो बजरंग बलि की
आज मंगलवार है ॥
जय बोलो बजरंग बलि की
आज मंगलवार है ॥
राम के दुलारे माता जानकी के प्यारे ~ Ram Ke Dulare Mata Janki Ke Pyare Bhajan पीडीएफ हिंदी में प्राप्त करें
यह भी पढ़ें
- सुंदरकांड दोहा 1-10 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 1-10 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 11-20 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 11-20 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 21-30 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 21-30 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 31-40 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 31-40 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 41-50 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 41-50 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 51-60 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 51-60 in Hindi
- सुंदरकाण्ड के 60 दोहे – SUNDERKAND KE DOHE