II भजन II
मेरी विनती यही है राधा रानी
कृपा बरसाए रखना
हे कृपा बरसाए रखना
हे महारानी कृपा बरसाए रखना
मेरी विनती यही है राधा रानी
कृपा बरसाए रखना
हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी
चरणो से लिपटाये रखना,
कृपा बरसाए रखना
हे महारानी कृपा बरसाए रखना
मुझे तेरा ही सहारा महारानी
चरणो से लिपटाये रखना,
कृपा बरसाए रखना
छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे
किशोरी तेरे दर पे आ गया,
हे राधा रानी हे महा रानी
छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे
किशोरी तेरे दर पे आ गया,
हे राधा रानी हे महा रानी
मैंने तुमको पुकारा बृजरानी
जग से बचाये रखना,
कृपा बरसाए रखना
हे महारानी कृपा बरसाए रखना
श्री राधे, श्री राधे, श्री राधे
श्री राधे, श्री राधे, श्री राधे
इन सासों की माला में
सदा ही तेरा नाम सिमरूँ
हे राधा रानी हे महा रानी
इन सासों की माला में
सदा ही तेरा नाम सिमरूँ
हे राधा रानी हे महा रानी
लगी लगन श्री राधा नाम वाली
लगन ये लगाये रखना,
कृपा बरसाए रखना
हे महारानी कृपा बरसाए रखना॥
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा
तेरे नाम के रंग में रंग के
मैं डोलूँ बृजगलियन में
तेरे नाम के रंग में रंग के
मैं डोलूँ बृजगलियन में
हे राधा रानी हे महा रानी
कहें चित्र विचित्र श्यामा प्यारी
वृंदावन बसाये रखना,
कृपा बरसाए रखना
हे महारानी कृपा बरसाए रखना॥
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा
मेरी विनती यही है राधा रानी ~ Meri Binti Yahi Hai Radha Rani – Bhajan पीडीएफ हिंदी में प्राप्त करें
यह भी पढ़ें
- सुंदरकांड दोहा 1-10 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 1-10 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 11-20 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 11-20 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 21-30 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 21-30 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 31-40 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 31-40 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 41-50 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 41-50 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 51-60 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 51-60 in Hindi
- सुंदरकाण्ड के 60 दोहे – SUNDERKAND KE DOHE