II कृष्ण भजन II
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे
लताओं में बृज की निहारा करेंगे ।
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे
लताओं में बृज की निहारा करेंगे ॥
कहीं तो मिलेंगे वो बांके बिहारी
कहीं तो मिलेंगे वो बांके बिहारी
उन्ही के चरण चित लगाया करेंगे ।
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे
लताओं में बृज की निहारा करेंगे ॥
बना करके हृदय में हम प्रेम मंदिर
बना करके हृदय में हम प्रेम मंदिर
वहीँ उनको झूला झुलाया करेंगे ।
उन्हें हम बिठाएंगे आँखों में दिल में
उन्ही से सदा लौ लगाया करेंगे ।
कहीं तो मिलेंगे वो बांके बिहारी
कहीं तो मिलेंगे वो बांके बिहारी
उन्ही के चरण चित लगाया करेंगे ।
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे
लताओं में बृज की निहारा करेंगे ॥
जो रूठेंगे हमसे वो बांके बिहारी
चरण को पकड़ हम मनाया करेंगे
जो रूठेंगे हमसे वो बांके बिहारी
चरण को पकड़ हम मनाया करेंगे ।
उन्हें प्रेम डोर से हम बाँध लेंगे
तो फिर वो कहा भाग जाया करेंगे ।
कहीं तो मिलेंगे वो बांके बिहारी
कहीं तो मिलेंगे वो बांके बिहारी
उन्ही के चरण चित लगाया करेंगे ॥
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे
लताओं में बृज की निहारा करेंगे ॥
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे ~ Kanhaiya Kanhaiya Pukara Karenge – Bhajan पीडीएफ हिंदी में प्राप्त करें
यह भी पढ़ें
- सुंदरकांड दोहा 1-10 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 1-10 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 11-20 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 11-20 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 21-30 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 21-30 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 31-40 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 31-40 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 41-50 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 41-50 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 51-60 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 51-60 in Hindi
- सुंदरकाण्ड के 60 दोहे – SUNDERKAND KE DOHE