II भजन II
कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥
तुम राम रूप में आना,
तुम राम रूप में आना
सीता साथ लेके,
धनुष हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥
कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥
तुम श्याम रूप में आना,
तुम श्याम रूप में आना,
राधा साथ लेके,
मुरली हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥
कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥
तुम शिव के रूप में आना,
तुम शिव के रूप में आना,
गौरा साथ लेके,
डमरू हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥
कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥
तुम विष्णु रूप में आना,
तुम विष्णु रूप में आना,
लक्ष्मी साथ लेके,
चक्र हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥
कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥
तुम गणपति रूप में आना,
तुम गणपति रूप में आना
राधा साथ लेके,
सीता साथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥
कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥
Kabhi Ram Banake Kabhi Shyam Banke | कभी राम बनके कभी श्याम बनके Bhajan पीडीएफ हिंदी में प्राप्त करें
यह भी पढ़ें
- सुंदरकांड दोहा 1-10 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 1-10 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 11-20 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 11-20 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 21-30 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 21-30 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 31-40 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 31-40 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 41-50 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 41-50 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 51-60 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 51-60 in Hindi
- सुंदरकाण्ड के 60 दोहे – SUNDERKAND KE DOHE