II भजन II
जो राम को लाए है,
हम उनको लाएंगे,
जो राम को लाए है,
हम उनको लाएंगे,
दुनिया में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे ॥
अयोध्या भी सजा दी है,
काशी भी सजा दी है,
अयोध्या भी सजा दी है,
काशी भी सजा दी है,
मेरे श्याम कृपा कर दो,
घनश्याम कृपा कर दो,
मथुरा भी सजाएंगे,
घनश्याम कृपा कर दो,
मथुरा भी सजाएंगे ।
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे ॥
भगवा है चोला जिनका,
बस राम की बात करे,
भगवा है चोला जिनका,
बस राम की बात करे,
हिन्दू है हिन्दू हम,
हिन्दू है हिन्दू हम,
बस राम की बात करे ।
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे ॥
ऊपर से नहीं है राम,
अंदर से राम के है,
ऊपर से नहीं है राम,
अंदर से राम के है,
बस इसीलिए योगी,
बन्दे कमाल के है ।
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे ॥
योगी जी आए है,
योगी ही आएँगे,
योगी जी आए है,
योगी ही आएँगे,
संतो की नगरी को,
संतो की नगरी को,
बाबा जी चलाएंगे ।
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे ॥
जो राम को लाए है,
हम उनको लाएंगे,
दुनिया में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे। ॥
जो राम को लाए है ~ Jo Ram Ko Laye Hai – Bhajan पीडीएफ हिंदी में प्राप्त करें
यह भी पढ़ें
- सुंदरकांड दोहा 1-10 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 1-10 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 11-20 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 11-20 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 21-30 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 21-30 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 31-40 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 31-40 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 41-50 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 41-50 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 51-60 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 51-60 in Hindi
- सुंदरकाण्ड के 60 दोहे – SUNDERKAND KE DOHE