II भजन II
बेगी हरो हनुमान महाप्रभु
जो कछु संकट होय हमारो
कौन सो संकट मोर गरीब को
जो तुम से नहीं जात है टारो ।
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज ।
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज ।
तन में तुम्हरे शक्ति विराजे
मन भक्ति से भीना
जो जन तुम्हरी शरण में आये
जो जन तुम्हरी शरण में आये
दुख दरद हर लीना हनुमत
दुख दरद हर लीना
महावीर प्रभु हम दुखियन के
तुम हो गरीब निवाज हनुमत
तुम हो गरीब निवाज हनुमत
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज ।
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज ।
राम लखन वैदेही तुम पर
सदा रहे हर्षाये
हृदय चीर के राम सिया का
हृदय चीर के राम सिया का
दर्शन दिया कराए हनुमत
दर्शन दिया कराए
दोऊ कर जोड़ अरज हनुमंता
कहियो प्रभु से आज हनुमत
कहियो प्रभु से आज
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज ।
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज ।
राम भजन के तुम हो रसिया
जाने दुनिया सारी
वंदन करते तेरा हनुमत
वंदन करते तेरा हनुमत
इस जग के नर नारी
इस जग के नर नारी
राम नाम जप के हनुमंता
बने भक्त सरताज हनुमत
बने भक्त सरताज ।
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज ।
जय जय जय हनुमान गोसाई ~ Jai Jai Jai Hanuman Gosai – Bhajan पीडीएफ हिंदी में प्राप्त करें
यह भी पढ़ें
- सुंदरकांड दोहा 1-10 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 1-10 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 11-20 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 11-20 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 21-30 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 21-30 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 31-40 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 31-40 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 41-50 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 41-50 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 51-60 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 51-60 in Hindi
- सुंदरकाण्ड के 60 दोहे – SUNDERKAND KE DOHE