II भजन II
हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरावाली,
ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे
हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरावाली,
ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे
ऐसा कठिन पल, ऐसे घडी है,
विपदा आन पड़ी है,
तू ही दिखा अब रस्ता,
ये दुनिया रस्ता रोके खड़ी है,
मेरा जीवन बना इक संग्राम ।
ओ शेरावाली, ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे
हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरावाली,
ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे
भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए,
बुझती जोत जगाए,
जिसका नहीं है कोई जगत में,
तू उसकी बन जाए,
तीनो लोक करे तोहे प्रणाम
ओ शेरावाली, ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे
हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरावाली,
ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे
किसकी बलि चढ़ाउ तुझपे,
तू प्रसन्न हो जाए
दुश्मन थर थर काँपे माँ,
जब तू घुस्से में आये
हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरावाली,
ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम ।
He Naam Re Sabse Bada Tera Naam | हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम Bhajan पीडीएफ हिंदी में प्राप्त करें
यह भी पढ़ें
- सुंदरकांड दोहा 1-10 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 1-10 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 11-20 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 11-20 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 21-30 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 21-30 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 31-40 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 31-40 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 41-50 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 41-50 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 51-60 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 51-60 in Hindi
- सुंदरकाण्ड के 60 दोहे – SUNDERKAND KE DOHE