II भजन II
दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना।
दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना।
जब से रामायण पढ़ ली है,
एक बात मैंने समझ ली है।
जब से रामायण पढ़ ली है,
एक बात मैंने समझ ली है।
रावन मरे नी श्री राम के बिना,
लंका जले ना हनुमान के बिना॥
दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना।
लक्षण का बचना मुश्किल था,
कौन बूटी लाने के काबिल था।
लक्षण का बचना मुश्किल था,
कौन बूटी लाने के काबिल था।
लक्षण बचे ना श्री राम के बिना,
बूटी मिले ना हनुमान के बिना॥
दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना।
सीता हरण की कहानी सुनो,
बनवारी मेरी जुबानी सुनो।
सीता हरण की कहानी सुनो,
बनवारी मेरी जुबानी सुनो।
वापिस मिला ना श्री राम के बिना,
पता चले ना हनुमान के बिना॥
दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना।
बैठे सिंघासन पे श्री राम जी,
चरणों में बैठे हैं हनुमान जी।
बैठे सिंघासन पे श्री राम जी,
चरणों में बैठे हैं हनुमान जी।
मुक्ति मिला ना श्री राम के बिना,
भक्ति मिले ना हनुमान के बिना॥
दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना।
दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना।
दुनिया चले ना श्री राम के बिना भजन ~ Duniya Chale Na Shri Ram Ke Bina – Bhajan पीडीएफ हिंदी में प्राप्त करें
यह भी पढ़ें
- सुंदरकांड दोहा 1-10 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 1-10 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 11-20 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 11-20 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 21-30 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 21-30 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 31-40 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 31-40 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 41-50 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 41-50 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 51-60 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 51-60 in Hindi
- सुंदरकाण्ड के 60 दोहे – SUNDERKAND KE DOHE