II भजन II
भगतो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या,
छोटी सी कन्या,
एक छोटी सी कन्या ॥
भगतो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या॥
भक्तो ने पुछा मैया नाम तेरा क्या है,
नाम तेरा क्या है, नाम तेरा क्या है,
भक्तो ने पुछा मैया नाम तेरा क्या है,
वैष्णो नाम बता गयी रे,
एक छोटी सी कन्या,
भगतो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या॥
भक्तो ने पुछा मैया धाम तेरा क्या है,
धाम तेरा क्या है, धाम तेरा क्या है,
भक्तो ने पुछा मैया धाम तेरा क्या है,
परबत त्रिकुट बता गयी रे,
एक छोटी सी कन्या ॥
भगतो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या॥
भक्तो में पुछा मैया सवारी तेरी क्या है,
सवारी तेरी क्या है, सवारी तेरी क्या है,
भक्तो में पुछा मैया सवारी तेरी क्या है,
पीला शेर बता गयी रे,
एक छोटी सी कन्या ॥
भगतो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या॥
भक्तो में पुछा माँ प्रशाद तेरा क्या है,
प्रशाद तेरा क्या है, प्रशाद तेरा क्या है,
भक्तो में पुछा माँ प्रशाद तेरा क्या है,
हलवा पूरी चना बता गयी रे,
एक छोटी सी कन्या ॥
भगतो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या॥
भक्तो में पुछा मैया श्रृंगार तेरा क्या है,
श्रृंगार तेरा क्या है, श्रृंगार तेरा क्या है,
भक्तो में पुछा मैया श्रृंगार तेरा क्या है,
चोला लाल बता गयी रे,
एक छोटी सी कन्या ॥
भगतो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या॥
भक्तो में पुछा मैया शस्त्र तेरा क्या है,
शस्त्र तेरा क्या है, शस्त्र तेरा क्या है,
भक्तो में पुछा मैया शस्त्र तेरा क्या है,
त्रिशूल चक्र बता गयी रे,
एक छोटी सी कन्या ॥
भगतो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या॥
भक्तो ने पुछा सबसे प्यारा तेरा क्या है,
प्यारा तेरा क्या है, प्यारा तेरा क्या है,
भक्तो ने पुछा सबसे प्यारा तेरा क्या है,
भक्तो का प्यार बता गयी रे,
एक छोटी सी कन्या ॥
भगतो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या,
छोटी सी कन्या,
एक छोटी सी कन्या ॥
भगतो को दर्शन दे गयी रे ~ Bhakto Ko Darshan De Gayi Re Bhajan पीडीएफ हिंदी में प्राप्त करें
यह भी पढ़ें
- सुंदरकांड दोहा 1-10 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 1-10 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 11-20 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 11-20 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 21-30 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 21-30 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 31-40 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 31-40 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 41-50 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 41-50 in Hindi
- सुंदरकांड दोहा 51-60 हिंदी में ~ Sunderkand Doha 51-60 in Hindi
- सुंदरकाण्ड के 60 दोहे – SUNDERKAND KE DOHE